Jamshedpur : टाटा स्टील ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन से 2050 रुपये की कटौती की है. टाटा स्टील में काम करने वाले मृत कर्मचारियों के परिवार को अर्थिक मदद देने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की मई माह की सैलरी से 2050 रुपये की कटौती हुई है. टिस्को इम्पलाई बेनिफिट स्कीम के तहत पहली बार टाटा में इतनी बड़ी राशि की कटौती हुई है.
इसे भी पढ़ें – छठीं जेपीएससी मामला : हाईकोर्ट ने मेरिट लिस्ट को किया रद्द, नई मेरिट लिस्ट जारी करने का दिया आदेश
41 मृत कर्मियों के परिवार के बीच किया जाएगा जमा राशि का वितरण
वेतन में कटौती कर जमा की गई राशि को टाटा स्टील जमशेदपुर यूनिट, माइंस, कोलियरी समेत सभी भारतीय लोकेशन के 41 मृत कर्मचारियों के परिवार के बीच वितरित किया जाएगा. प्रत्येक परिवार को उनके ग्रेच्युटी, पीएफ समेत अन्य पावती के अतिरिक्त लगभग 17 लाख रुपये इस स्कीम के तहत मिलेंगे. टाटा स्टील में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के कार्यकाल के दौरान स्कीम को विस्तार देते हुए इसमें सभी लोकेशन को शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें –हॉर्स ट्रेडिंग मामला : केस IO द्वारा इक्कठा किये साक्ष्य के मुताबिक जुड़ना चाहिए पीसी एक्ट- सरकारी अधिवक्ता
अगले महीने वेतन में और ज्यादा हो सकती है कटौती
मई महीने में टाटा स्टील के 41 कर्मचारियों का निधन हुआ है. इस आधार पर प्रति मृतक के हिसाब से प्रत्येक कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन से 2050 रुपये की कटौती की गई है. कर्मचारियों का कहना है कि सामान्य परिस्थितियों में प्रतिमाह औसतन 5 से 8 कर्मचारियों की मौत का मामला होता था. लेकिन कोरोना के कारण हुई इस असामान्य स्थिति की वजह से इतनी मौतें हुईं है. अनुमान है कि अगले महीने वेतन में कटौती की राशि और बढ़ सकती है. वहीं कर्मचारियों को सैलरी कटने से कोई आपत्ति नहीं हैं. वे कह रहे हैं कि जिनकी मौत हुई वे भी उनके साथी थे. थोडी कटौती से उनके परिवार की आर्थिक मदद हो जाएगी तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.
इसे भी पढ़ें –बिना अध्यक्ष चल रहे 35 बोर्ड, निगम, आयोग, समिति और पर्षद, हेमंत नहीं ले रहे फैसला