श्याम फार्मा के कर्मचारी से लूटे
Patna: लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान कभी-कभी लुटेरे भी मुश्किल में पड़ते हैं. पटना में सोमवार को लुटेरों के साथ ऐसा ही हुआ. पटना में दिनदहाड़े एक दवा व्यवसायी के कर्मचारी से करीब 10 लाख की लूट कर भाग रहे एक लुटेरे भीड़ के हत्थे चढ़ गये. उसकी जमकर पिटाई हुई. पिटाई से लुटेरे की हालत गंभीर बताई जाती है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!
पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के जीएम रोड पर लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर एक शख्स से करीब 10 लाख रुपए लूट लिए. यह पटना के श्याम फार्मा का कर्मचारी है. बताया जाता है कि वह फार्मा के करीब 10 लाख रुपए लेकर जा रहा था. इसी दौरान जीएम रोड पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपए लूटकर भागने लगे. इस दौरान हंगामे को सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई. तभी कुछ लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के कटघरे में मोदी, कहा, टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आ रही हैं, महंगाई में हो रहा विकास
पीएमसीएच में भर्ती
लोगों के हाथ लगते ही लुटेरों की जमकर पिटाई शुरू हो गई. पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. लुटेरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है. पीरबहोर के थानेदार रिजवान खान ने दावा किया कि अपराधियों के पास से कुछ रुपए बरामद कर लिए गए हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची