प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अब दिवाली तक
New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान महत्वपूर्ण एलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को वैक्सीनेशन के लिए अब खर्च नहीं करना होगा. 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा. 21 जून से राज्यों को वैक्सीन के लिए खर्च नहीं करना होगा. वैक्सीनेशन का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों के साथ हुई कई बैठकों के बाद ही वैक्सीनेशन नीति बनाई गई थी. किसे वैक्सीन लगनी है, किसको प्राथमिकता देनी है, यह तय किया गया था. बाद में राज्य सरकारों ने इसपर सवाल उठाया. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की है.
पीएम ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ अब लाभुक दीपावली यानी नवंबर तक ले सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर तक योजना से जुड़े लाभुकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा.