तेतुलिया लैंड स्कैम : CID कोर्ट से शैलेश सिंह के खिलाफ वारंट जारी
रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट ने तेतुलिया (बोकारो) लैंड स्कैम केस के आरोपी शैलेश सिंह के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद CID ने वारंट हासिल भी कर लिया है. अब सीआईडी शैलेश सिंह की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गई है.
Continue reading


