पान दुकान से भी बदतर एक सरकारी कार्यालय जहां कोई दस्तावेज नहीं
Ranchi : गांव में पान की दुकान पर एक छोटी सी कॉपी होती है. जिसे दुकानदार संभाल कर रखता है. इसी कॉपी में उसके दुकान की आमदनी और खर्च का हिसाब लिखा होता है. लेकिन झारखंड में एक सरकारी कार्यालय ऐसा भी है जहां कोई दस्तावेज नहीं है. इस दफ्तर से लाखों की सामग्रियों की खरीद होती है. लेकिन दफ्तर में ना तो कैश बुक है और ना ही स्टॉक रजिस्टर. सरकार का यह अनोखा दफ्तर गुमला के जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी का है.
Continue reading



