झांगुर गिरोह का आतंक समाप्त! सुप्रीमो रामदेव उरांव सहित कई उग्रवादी जल्द करेंगे आत्मसमर्पण
झारखंड पुलिस को उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. गुमला समेत कई जिलों में 23 वर्षों से दहशत का पर्याय बने दुर्दांत झांगुर गिरोह के सुप्रीमो रामदेव उरांव सहित कई प्रमुख सदस्य जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकते हैं. यह जानकारी सामने आ रही है कि गिरोह के कई उग्रवादी इस समय झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
Continue reading



