लातेहार की धनिता का 72वीं महिला सीनियर नेशनल कब्बडी प्रतियोगिता में चयन
आगामी 27 से 30 जनवरी को होने वाली 72वीं महिला सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए लातेहार की धनिता कुमारी का चयन झारखंड स्टेट टीम के लिए किया गया. यह प्रतियोगिता गाछी बाउली इनडोर स्टेडियम तेलंगाना में आयोजित किया जाएगा. वह झारखंड का इस प्रतियोगिता में प्रतिधित्व करेगी.
Continue reading
