रिनपास मरीज मौत : पूर्व निदेशक जयती शिमलई की बढ़ सकती है मुश्किलें, गवाह ने कहा-गाड़ी के धक्के से हो सकते हैं ऐसे जख्म
रिनपास की पूर्व निदेशक जयति शिमलइ की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं. मरीज की मौत से जुड़े मामले में एक गवाह ने कोर्ट में यह बयान दिया है कि मरीज की मौत का कारण कार से टक्कर भी हो सकती है. दरअसल रिनपास में एक मरीज की संदेहास्पद मौत के बाद तत्कालीन निदेशक जयति शिमलइ के विरुद्ध रांची सिविल कोर्ट में कंप्लेन केस दर्ज किया गया है, जिसमें एक-एक कर गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
Continue reading