निगम का एक्शन: अवैध होर्डिंग्स हटे, स्ट्रीट डॉग्स पर नियंत्रण व सफाई अभियान तेज
Ranchi: रांची नगर निगम लगातार शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चला रहा है. आज तीन अहम कार्रवाइयां की गईं. सबसे पहले, अवैध होर्डिंग्स पर निगम की बाज़ार शाखा ने बड़ी कार्रवाई की. शतरंजी बाजार से तुपुदाना चौक और मोरहाबादी इलाके में जांच के दौरान 8 अवैध होर्डिंग्स को काटकर हटा दिया गया. निगम का कहना है कि यह अभियान रोज चलेगा और शहर में किसी भी अवैध विज्ञापन पट्ट या होर्डिंग्स को बख्शा नहीं जाएगा.
Continue reading







