किसान ऋण माफी योजना : 16 जिलों में E-KYC टारगेट पूरा नहीं, 1.57 लाख अब भी वंचित
किसान ऋण माफी योजना के तहत 16 जिलों में किसानों के ई-केवाईसी करने का टारगेट पूरा नहीं हो पाया है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार छह लाख 14 हजार 586 किसानों का ई-केवाईसी करने का टारगेट रखा गया था. इसके विरूद्ध अब तक चार लाख 56 हजार 762 किसानों का ही ई-केवाईसी हुआ है. एक लाख 57 हजार 824 किसानों का ईकेवाइसी नहीं हो पाया है.
Continue reading





