झारखंड में शुरू हो गया है झूठे मुकदमों का एक नया पैटर्नः चंपाई सोरेन
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. कहा है कि झारखंड में झूठे मुकदमों का एक नया पैटर्न शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि आप सवाल उठाओ, तो मुकदमा, अपने लिए न्याय मांगो, तो मुकदमा, धरना-प्रदर्शन करो, तो मुकदमा, अपना अधिकार मांगो, तो मुकदमा और अगर आप मुकदमों से नहीं डरते, तथा आप की आवाज से सरकार को डर लगे, तो फिर सूर्या हांसदा की तरह फर्जी एनकाउंटर द्वारा आपको 'खामोश' कर दिया जाता है.
Continue reading




