गेल और टाटा स्टील के बीच गैस बिक्री समझौता
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क - पूर्वी सिंहभूम के तहत टाटा स्टील लिमिटेड के साथ गैस सेल्स एग्रीमेंट (GSA) पर समझौता किया.यह समझौता गेल के विभिन्न सीजीडी नेटवर्क वाराणसी, पटना, रांची, पूर्वी सिंहभूम, कटक और खोरधा में अब तक के सबसे बड़े औद्योगिक ग्राहक को शामिल किया गया है.
Continue reading




