घूसखोर दारोगा का पति रहता है रांची में, सब्जी बेचता है भागलपुर में
ईडी ने मीरा सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच में पाया है कि उसके घर का मासिक नियमित खर्च 25-30 हजार रुपये हैं. लेकिन घर का खर्च मीरा सिंह के बदले उसका पति प्रीतम कुमार उठाता है. घरेलू खर्चे के सिलसिले में दारोगा द्वारा दी गयी जानकारी के बाद ईडी ने उसके पति से पूछताछ की. इसमें उसने खुद को सब्जी का थोक व्यापारी बताया.
Continue reading

