Nexgen और Motogen से होने वाली गाड़ियों की बिक्री पर रहेगा ACB का पहरा, कैश में नहीं होगा कारोबार
न्यायालय ने शोरूम खोलने की अनुमति के साथ कई शर्तें लगाई हैं. अदालत ने शोरूम के CCTV को Working condition में रखने का आदेश दिया है. साथ ही शोरूम में ACB के दो अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. गाड़ियों की बिक्री से मिलने वाली राशि के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. वहीं सह-अभियुक्त अरूण सिंह और स्निग्धा सिंह को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.
Continue reading


