बहरागोड़ा : यात्री बस की चपेट में आकर विक्षिप्त महिला की मौत, कंटेनर ने भी बस को ठोका
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक यात्री बस, जिसका नंबर JH-05DU-5465 (कुमार राहुल) है, दारिशोल से रांची जा रही थी. तभी खंडामौदा चौक के पास सड़क पर अचानक एक विक्षिप्त महिला आ गई. उसको बचाने के प्रयास में चालक ने बस से नियंत्रण खो बैठा और महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Continue reading
