बहरागोड़ा : विधायक समीर मोहंती की पहल पर मिले 'स्वर्गयान' से अंतिम यात्रा हुई आसान
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अंतिम यात्रा अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज और सम्मानजनक हो गई है. विधायक समीर कुमार मोहंती की विशेष पहल से यह संभव हो पाया है.विधायक द्वारा वर्ष 2021 में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया 'स्वर्गयान' (शव वाहन) आज भी लोगों को सेवा दे रहा है. इस 'स्वर्गयान' से अब तक सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को मदद मिल चुकी है.
Continue reading
