लातेहर : वन अधिकार कानून सख्ती से लागू कराने को लेकर जन सुनवाई का आयोजन
मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में संयुक्त ग्राम सभा मंच (बरवाडीह) के तत्वाअवधान में वन अधिकार कानून (2006) के अधिकार के तहत लंबित सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावा भुगतान और कानून को सख्तील से लागू कराने को ले कर जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Continue reading

