पलामू : एक दशक बाद भी चेडाबार पुल की सड़क से कनेक्टिविटी नहीं, अब कोयल नदी पर नये पुल को मंजूरी
कोयल नदी पर बने चेडाबार पुल की स्थिति दस साल बाद भी जस की तस बनी हुई है. वर्ष 2013–14 में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने करोड़ों रुपये खर्च कर यह पुल तो बना दिया, लेकिन इसे मुख्य सड़क से जोड़ने का काम अब तक पूरा नहीं हो सका. वहीं दूसरी ओर इसी नदी पर एक नए पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. इससे लोगों में सवाल उठ रहा है कि नया पुल तो बनेगा, लेकिन पुराना चेडाबार पुल कब तक उपयोग में आएगा?
Continue reading


