बोकारोः क्लर्क के पास जब्त 51 लाख पहली नजर में काला धन, आईटी की सक्रियता के बाद तबादला
Ranchi: बोकारो जिला प्रशासन ने इनकम टैक्स की सक्रियता के बाद करोड़पति क्लर्क राजेश कुमार पांडेय का तबादला कर दिया गया है. उसे जिला मिनरल फंड ट्रस्ट (DMFT) से हटा कर जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित कर दिया गया है. इस बीच इनकम टैक्स की प्रारंभिक जांच के दौरान करोड़पति क्लर्क के पास से जब्त 51 लाख रुपये का संबंध जमीन की बिक्री से नहीं होने के संकेत मिले हैं.
Continue reading






