JPSC ने अपने ही नियमों का उल्लंघन कर अब तक कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किया
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने अपने ही नियमों का उल्लंघन कर अब तक 11वीं और 13 वीं सिविल परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों की कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किया है. बिना कट ऑफ मार्क्स के ही रिजल्ट जारी करने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट द्वारा कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं करने को न्यायालय की अवमानना मानने की चेतावनी के बाद JPSC ने (7-10 वीं परीक्षा) कट ऑफ मार्क्स और सफल उम्मीदवारों को मिले नंबरों को सार्वजनिक किया था.
Continue reading


