अब राज्य में नाम परिवर्तन घोटाला, CBI जांच की अनुशंसा करे सरकारः प्रतुल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि हेमंत सरकार के घोटाले की श्रृंखला में अब नाम परिवर्तन घोटाला भी शामिल हो गया है. राज्य बनने के बाद अनेक वर्षों तक नाम परिवर्तन संबंधित गजट नोटिफिकेशन मैन्युअल होता था. इसका रजिस्टर मेंटेन होता था. अब हेमंत सरकार के समय वह सारे रजिस्टर ही गायब हो गए हैं. नाम परिवर्तन संबंधी कोई भी दस्तावेज मिल नहीं रहा है.
Continue reading
