सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझ रही झारखंड पुलिस, पीड़ित परेशान, अपराधी उठा रहे फायदा
झारखंड में सीमा विवाद को लेकर विभिन्न पुलिस थानों के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है, जिससे आपराधिक मामलों की जांच और पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी होती है. इस समस्या का मूल कारण थाना क्षेत्रों का अव्यवस्थित बंटवारा है, जो राज्य के बढ़ते विस्तार के साथ और जटिल हो गया है. हाल के महीनों में इस तरह के कई मामले राज्य के अलग-अलग जिले से सामने आए हैं, जहां सीमा विवाद को लेकर दो थानों की पुलिस आपस में उलझ जाती है.
Continue reading


