लातेहारः बेतला टाइगर रिजर्व से नौ शिकारी गिरफ्तार, 13 भाग निकले
पीटीआर के उप निदेशक प्रजेश जैन ने बताया कि 19 अगस्त को नावागढ़ निवासी सरफुदीन मियां को बारूद व गंधक बेचते गिरफ्तार किया गया था. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह भरठुआ बंदूक में इस्तेमाल के लिए इन सामग्रियों को शिकारियों को बेचता है.
Continue reading

