कुजू चालियामा : रुंगटा ग्रुप पर खरकाई नदी के जल बहाव क्षेत्र में अवैध निर्माण का आरोप, डीसी से जांच की मांग
एंटी करप्शन ऑफ इंडिया (ACI), झारखंड के अध्यक्ष रामहरि गोप ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां डीसी को एक औपचारिक पत्र सौंपकर और जनसुनवाई के माध्यम से एक गंभीर पर्यावरणीय अतिक्रमण का आरोप लगाया है. गोप का आरोप है कि रुंगटा ग्रुप ने कुजू चालियामा स्थित अपने औद्योगिक प्लांट की पक्की बाउंड्रीवाल खरकाई नदी के जल बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से खड़ी की है. यह न केवल जल संसाधन विभाग और पर्यावरण मंत्रालय की गाइडलाइंस का उल्लंघन है, बल्कि संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का सीधा अतिक्रमण है और जन-जीवन व पर्यावरण सुरक्षा पर बड़ा खतरा है.
Continue reading
