GST घोटाले में शामिल व्यापारियों ने बाइक व स्कूटर पर ढोया 25-30 टन स्क्रैप
Ranchi: जीएसटी घोटाले में शामिल व्यापारियों ने मोटरसाइकल और स्कूटर पर 25-30 टन स्क्रैप ढोने के कारनामे को अंजाम दिया. सिस्टम को बाईपास कर बगैर इवे-बिल के ही लोहा, कोयला सहित अन्य सामग्रियों को एक राज्य के व्यापारी से दूसरे राज्य के व्यापारी को बिक्री दिखाया. साथ ही कमीशन लेकर लास्ट यूजर को फर्जी जीएसटी बिल बेच दिया. इस बिल के सहारे लास्ट यूजर ने भी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लिया.
Continue reading

