झारखंड में हवाई अड्डों की सुरक्षा होगी और मजबूत, चार एयरपोर्ट पर QRT की होगी तैनाती
झारखंड के हवाई अड्डों की सुरक्षा अब और मजबूत होगी. स्पेशल ब्रांच ने राज्य के चार एयरपोर्ट पर क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया है. जिन चार एयरपोर्ट पर क्यूआरटी की तैनाती की जाएगी, उनमें सोनारी एयरपोर्ट (जमशेदपुर), देवघर एयरपोर्ट, बोकारो एयरपोर्ट और दुमका एयरपोर्ट शामिल हैं.
Continue reading


