झारखंड के कॉलेजों में 3.61 लाख छात्रों ने आवेदन किया, सिर्फ 1.28 लाख ने नामांकन लिया
चांसलर पोर्टल ने झारखंड में शैक्षणिक सत्र 2025 में स्नातक व वोकेशनल कोर्स में कॉलेजवार ऑनलाइन प्रवेश की ताज़ा स्थिति जारी की है. आंकड़ों के अनुसार कुल 3,61,699 छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया. इनमें से 2,94,748 छात्रों ने ही नामांकन शुल्क जमा किया. लगभग 66 हजार छात्रों ने नामांकन शुल्क जमा ही नहीं किया. और नामांकन कराने के लिए सिर्फ 1,28,021 छात्र ही पहुंचे.
Continue reading