Jadugoda: जादूगोड़ा यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूरों को छह अक्टूबर तक मिलेगी अर्जित छुट्टी की एरियर राशि
अर्जित छुट्टी की राशि का भुगतान बीते 20 सितंबर को ही होना था लेकिन कागजी कार्रवाई में देरी को लेकर माामला टल गया. इधर ठेका मजदूरों की शिकायत पर झामुमो जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी व बगुलासाईं के ग्राम प्रधान मंगल सोरेन ने मामले का संज्ञान लिया व कंपनी प्रबंधन से बात कर मामले को सुलझाया.
Continue reading
