पलामूः श्रद्धा व उल्लास के साथ मना गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश पर्व
बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में दोपहर 12:30 बजे से श्री गुरु सिंघ सभा की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब का दीवान सजाया गया. जागत ज्योत स्वरूप श्री गुरुग्रंथ साहिब की सवारी गुरुद्वारा से बाजे-गाजे के साथ मेमोरियल हाल लाई गई. पूरे मार्ग में सिख श्रद्धालु ‘वाहे गुरु… सतनाम’ का सुमिरन करते चल रहे थे.
Continue reading
