मेरे दुश्मन न मुझको भूल सके, वर्ना रखता है कौन किसको यादः डॉ इरफान
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने धमकी भरे कॉल के बाद चार चुलाई को बड़े ही तार्किक अंदाज में सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में काफी गहराई है. साथ ही मंत्री ने पोस्ट के जरीए अपनी भावनाओं का भी इजहार किया है. इस पोस्ट में सिर्फ दो लाइन ही लिखी है कि मेरे दुश्मन न मुझ को भूल सके, वर्ना रखता है कौन किसको यादः जोहार, सलाम और नमस्कार.
Continue reading