शराब घोटाले के तीन किंगपिन में से एक विधु गुप्ता ने ऐसे किया झारखंड में नकली शराब का खेल
आपको पता भी नहीं चला और आप चार सालों तक सरकारी दुकान बिकने वाले अवैध शराब को पीते रहे. झारखंड एसीबी ने 2 जुलाई को जिस विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया है, वह शराब कारोबार का किंगपिन है. विधु गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद यह जानना दिलचस्प है कि तीनों किंगपिन ने मिल कर किस तरह नकली होलोग्राम का इस्तेमाल करके झारखंड में अवैध शराब का कारोबार किया और किस तरह अफसरों को उपकृत किया.
Continue reading