उपायुक्तों ने अपने अधिकार क्षेत्र से अधिक और वन भूमि पर माइनिंग लीज दिये
झारखंड इंटिग्रेटेड माइंस एंड मिनरल मैनेजमेंट सिस्टम(JIMMS) पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2023 मे राज्य में कुल 727 माइनिंग लीज कार्यरत थे. इसमें से 128 लीज मेजर मिनरल के और 599 लीज माइनर मिनरल के हैं. ऑडिट ने नमूना जांच के लिए छह जिलों को चुना. इन जिलों में चाईबासा, चतरा, धनबाद, पाकुड़, पलामू और साहिबगंज का नाम शामिल है.
Continue reading