ईडी ने PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियों सहित 20 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप सहित 20 के खिलाफ आरोप पत्र (Prosecution Complain) दायर कर दिया है. ईडी ने दिनेश गोप की दो पत्नियों और मनी लाउंड्रिग में मदद करने वाली कंपनियों को भी आरोपित किया है. ईडी द्वारा दिनोश गोप के खिलाफ दायर किया जाने वाला यह दूसरा आरोप पत्र है. इसमें PLFI पर लेवी के रूप में 20 करोड़ रुपये वसूले जाने आरोप लगाया गया है. साथ ही लेवी की इस रकम में से 3.36 करोड़ का मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप लगाया है.
Continue reading




