झारखंडः उद्योगों के लिए अब तक 9748.56 एकड़ जमीन आवंटित
झारखंड में उद्योगों के लिए जियाडा ने अब तक 9748.56 एकड़ जमीन आवंटित की है. जमीन के लिए कुल 3518 आवेदन आए. जिसमें से 1284 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया. 1282 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. 952 कंपनियों को जमीन आवंटित किया गया. फिलहाल उद्योगों की स्थापना के लिए 1695.58 एकड़ जमीन खाली है.
Continue reading



