भगवान अपने भक्तों का साथ कभी नहीं छोड़ते है : चैतन्य मीरा
अग्रेसन भवन में श्रीमद् भागवत कथा पांचवें दिन भी जारी है. यह कार्यक्रम मारवाड़ी महिला मंच द्वारा किया है. कथा व्यास गुरु मां चैतन्य मीरा है, जो श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया. इस दौरान श्रद्धालुओ को पूतना वध की कथा सुनाया, कहा प्रभु श्रीकृष्ण ने मातृत्व सुख देने वाली पूतना को भी अपने चरणों में स्थान दिया. जो भी क्षण भर भी भगवान को अपना मान लेता है, प्रभु उसका साथ कभी नहीं छोड़ते.
Continue reading



