रांची : छठ घाटों की सफाई में तेजी, एम्फीबियस मशीन से हो रहा काम
छठ पर्व को देखते हुए रांची नगर निगम ने सभी प्रमुख घाटों की सफाई का काम तेज कर दिया है. इसके लिए खास एमफीबियस एक्सकेवेटर मशीन (जो पानी और जमीन दोनों पर काम करती है) का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मशीन से तालाबों की गाद, जलकुंभी और कचरा हटाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित घाट मिल सकें.
Continue reading
