चाईबासाः मंत्री दीपक बिरुवा ने तीरंदाज मैकलीन को सौंपा आधुनिक धनुष
मंत्री दीपक बिरुवा ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुये खेल मंत्री से बात की.व हींखेल मंत्री ने लंबित मामले पर संज्ञान लेते हुए कैश अवार्ड समेत अन्य सुविधाएं देने की स्वीकृति प्रदान कराई. वहीं, कैश अवार्ड व डीएमएफटी फंड से साढ़े पांच लाख की कीट समेत आधुनिक धनुष प्रदान किया गया.
Continue reading