अदाणी सीमेंट 'फ्यूचरX' से देश को मिलेंगे नए लीडर्स
अदाणी समूह की सहायक कंपनी और दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी बिल्डिंग मटेरियल्स व सॉल्यूशंस कंपनी, अदाणी सीमेंट ने इंजीनियर डे के अवसर पर एक अनूठी पहल अदाणी सीमेंट फ्यूचर X की घोषणा की. यह राष्ट्रव्यापी अकादमिक-उद्योग सहभागिता कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थिरता से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने पर केंद्रित है.
Continue reading




