Nucleus मॉल के बाहर नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगवाकर हो रही वसूली, निगम मौन
ताजा मामला न्यूक्लियस मॉल के बाहर का है. यहां जेल मोड़ से न्यूक्लियस मॉल तक का इलाका नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. यानी इस क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी ठेकेदार के लोग यहां गाड़ियां पार्क करवा रहे हैं. इतना ही नहीं इसके एवज में पार्किंग शुल्क भी वसूला जा रहा है.
Continue reading



