झारखंड की सियासत में उभर रहे नए समीकरण: झामुमो व कांग्रेस जहां कमजोर वहां लगा रहे जोर
Ranchi: झारखंड की सियासत में नए समीकरण उभर रहे हैं. दोनों दल जहां कमजोर हैं, वहां जोर लगा रहे हैं. झामुमो जहां आदिवासियत सहित सरना धर्म कोर्ड को प्रमुखता दे रहा है, वहीं कांग्रेस ने एससी का अलाप छेड़ दिया है. कांग्रेस कोटे से मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सीएम को पत्र लिखकर एससी को प्राथमिकता देने की भी बात कही है.
Continue reading