मोदी ने बिहार के अररिया में कहा, आज मैं प्रधानमंत्री बनकर नहीं, आपका बेटा बनकर आया हूं...
पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल के जंगलराज काल में राजद ने शून्य विकास किया. निल बटे सन्नाटा. कहा कि चाहे कांग्रेस हो या राजद, उन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है. इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं. राहुल पर हमलावर होते हुए कहा, कांग्रेस के नामदार बिहार आकर छठी मैया की पूजा को नाटक बताते हैं. यह छठी मैया का, हमारी आस्था का अपमान है.
Continue reading
