अब बिहार में 'बिल्ली कुमार' ने मांगा निवास प्रमाण पत्र, प्रशासन ने दी चेतावनी
बिहार में फर्जी दस्तावेज बनवाने की शरारतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. डॉग बाबू, मोनालिसा ट्रैक्टर, डोगेश बाबू और डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब बिल्ली के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है. अब आवेदन रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में किसी व्यक्ति ने 'बिल्ली कुमार' के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है. आवेदन में एक असली बिल्ली की तस्वीर लगी है. यह भूरी आंखों वाली बिल्ली कैमरे की ओर घूर रही है. वहीं आवेदक के माता-पिता के नाम कैटी बॉस और कटिया देवी है.
Continue reading