महाराष्ट्र में आफत की बारिश, मीठी नदी का जलस्तर 3.9 मीटर बढ़ा, सैकडों रेस्क्यू किये गये, फ्लाईट, रेल सेवा प्रभावित
250 से ज्यादा फ्लाइटों देरी से उड़ी हैं. मुंबई में लोकल ट्रेन सर्विस प्रभावित हो गयी है. हार्बर लाइन का ट्रैक पानी में डूब गया है. अंधेरी सब-वे में पानी भर है. शहर के अधिकतरअंडर ब्रिज में 2-4 फीट से भी अधिक पानी भर गया है.
Continue reading

