झारखंड में रॉकेट की रफ्तार से चल रही हैं स्टोन चिप्स ढ़ोने वाली गाड़ियां
Ranchi: झारखंड में स्टोन चिप्स ढ़ोने वाली गाड़ियां रॉकेट की रफ्तार से चल रही है. 20-25 किलोमीटर की दूरी तक स्टोन चिप्स की ढुलाई के लिए एक गाड़ी के लिए 11-14 सेकंड के अंतराल पर चालान जारी किया जा रहा है. सालों पहले जानवरों के लिए चारा ढ़ोने वाले वाहन भी इसी रफ्तार से दौड़ा था. जिसे बाद में चारा घोटाला के रुप में जाना गया.
Continue reading