माइनिंग प्लान से अधिक खनिज निकालने वालों पर DMO ने नहीं लगाया 203 करोड़ का दंड
माइनिंग प्लान का उल्लंघन कर खनिज निकालने वालों पर झारखंड के कई जिलों के जिला खनन पदाधिकारी (DMO) मेहरबान है. निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज निकालने वालों पर दंड नहीं लगा रहे हैं. महालेखाकार ने ऑडिट के दौरान माइनिंग प्लान में निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज निकालने वालों पर 203.36 करोड़ रुपये का दंड नहीं लगाने का उल्लेख किया है.
Continue reading