चाईबासा: 7 लाख की अवैध कफ सीरप के साथ 3 गिरफ्तार
एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक 407 मालवाहक वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01DW-1678) में भारी मात्रा में ONEREX COUGH SYRUP लादकर जैतगढ़ लाया जा रहा था. सूचना में यह भी बताया गया था कि इस अवैध व्यापार का मुख्य सरगना अनिसुर रहमान उर्फ राजू है, जो इस कफ सीरप को जैतगढ़ से जगन्नाथपुर और ओडिशा में सप्लाई करने वाला था.
Continue reading