निगम का जारी है अतिक्रमण अभियान, डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव भी जारी
रांची नगर निगम की टीम फुल एक्शन में है. आज सबसे पहले शहीद चौक के पास बने रतनलाल सूरजमल जैन स्कूल की बाउंड्री वॉल पर अवैध रूप से लगे ठेले और गुमटी को हटाया गया. सड़क किनारे बनाए गए ये अस्थाई ढांचे न सिर्फ स्कूल के सामने की जगह घेर रहे थे, बल्कि ट्रैफिक में भी दिक्कत कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान एक ठेला और एक गुमटी जब्त की गई, साथ ही बाकी अस्थाई निर्माण भी तोड़ दिए गए.
Continue reading