नियमों का उल्लंघन कर कोयला खनन व डंपिंग कर रहा है एटी देवप्रभा, कार्रवाई का निर्देश
Ranchi/Dhanbad: झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने धनबाद जिला के बलियापुर और झरिया अंचल में हो रहे कोयला खनन और डंपिंग को अस्थायी रुप से रोकने का आदेश दिया है. समिति ने 17 अक्टूबर को यह आदेश धनबाद के उपायुक्त को दिया है. नियम विरुद्ध खनन व डंपिंग करने का आरोप बीसीसीएल की माइंस डेवलपर ऑपरेटर (एमडीओ) एटी देवप्रभा नामक कंपनी पर है.
Continue reading

