अंजुमन इस्लामिया चुनाव का विवाद सलटा
अंजुमन इस्लामिया चुनाव में विवादों का बादल छंट गया है. इमारत-ए-शरिया के मुफ़्ती अनवर कासमी को सर्वसम्मति से नया चुनाव संयोजक बनाया गया. उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है. महासचिव डॉ तारिक और अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने उन्हें संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा. चुनाव संयोजक को अंजुमन इस्लामिया का बाइलॉज और 2021 में हुए पिछले चुनाव का वोटर लिस्ट भी सौंपा गया.
Continue reading

