पुरुलिया रोड पर गिरा विशालकाय पेड़, बिजली की तार भी टूटी, आवागमन बाधित
पुरुलिया रोड में सोमवार (9 जून) को सड़क पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसके बाद वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. पेड़ गिरने की वजह से सर्जना चौक से डंगरा टोली चौक जाने वाला लेन पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि डंगरा टोली से सर्जना चौक की तरफ आने वाला लेन आधा खुला है. इसी आधी सड़क से दोनों तरफ के वाहन किसी तरह गुजर रहे हैं.
Continue reading