आखिर क्या मजबूरी थी कि IT जांच में फंसे ‘लखपति क्लर्क’ को फिर से DMFT में पदस्थापित किया गया : बाबूलाल
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आयकर की जांच के दायरे में फंसे लखपति क्लर्क को फिर से डीएमएफटी में पदस्थापित करने को लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने बड़े ही तार्किक अंदाज में कहा है कि झारखंड में आजकल महत्वपूर्ण और मालदार पद का पैमाना उस व्यक्ति की भ्रष्टाचार में योग्यता के आधार पर ही होता है.
Continue reading


